जिले में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु अब तक 29 हजार आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण
 
-
 










 


कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में अब तक 29030 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया जा चुका है। ये दवाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से बांटी जा रही हैं।


जिला आयुष अधिकारी डॉ. आनंद खरे ने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं घर-घर जाकर बांटने के लिए 22 टीमें बनाई गई हैं, तो लगातार आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण कर रही हैं। डॉ. खरे ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को टेलीफोन परामर्श देने के लिए आयुर्वेदिक हेतु डॉ. भारती वाथम एवं होम्योपैथिक हेतु डॉ. भावना वर्मा को नियुक्त किया गया हैं, जो लोगों केा परामर्श देती हैं।



Popular posts
नोवेल कोरोना के संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों के बायोमेडीकल वेस्ट कलेक्शन हेतु निगम चलायेगा पाँच पीले रंग के वाहन
(नोवेल कोरोना वायरस) सर्व ग्वालियर एप उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराने में निभा रहा है अहम भूमिका “सफलता की कहानी”
दिव्यांगजनों को मिलेगा निःशुल्क राशन और केयर गिवर देखभालकर्ताओं के बनेंगे स्थानीय यात्रा पास
बिना भीड़ के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो उपार्जन कार्य : मुख्यमंत्री श्री चौहान