| - |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. उदयपुरिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात बरतने की लोगों से अपील है। अपील में लोगों से कहा गया है कि हाथ न मिलाएं, बार-बार साबुन या सेनिटाइजर से हाथ धोंए। खांसते, छींकते समय मुंह ढंके, रूमाल या टिशु पेपर का इस्तेमाल करें। बुखार, सर्दी-खांसी पीडि़त व्यक्ति से तीन फीट की दूरी रखें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। आंख, नाक, मुंह केा बार-बार न छुएं। घर पर रहें, घर के बाहर न निकलें, यात्रा न करें, सामुहिक समारोह का आयोजन कम से कम किया जाए। बुखार सर्दी, खांसी हो तो स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराएं। स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए 104 हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करें। |