कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु निगरानी दल का गठन
 
-
 










 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. उदयपुरिया ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एंव नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों के निगरानी दल का गठन किया गया है।



    निगरानी दल द्वारा जिले के समस्त वार्डों का भ्रमण कर यह देखा जाएगा कि विदेश से लौटकर या भारत में संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों से यात्रा कर आने वाले व्यक्तियों में उक्त वायरस के संभावित लक्षण तो नहीं हैं अथवा अगर कोई कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आया हो, तो उसकी बवदजंबज ज्तंबपदह  किया जाकर स्थानीय कार्यालय में जानकारी देगा। पुलिस, सैनिक, आंगनवाड़ी, एम.पी.डब्ल्यू, ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर प्रतिदिन भ्रमण कर लोगों केा जागरूक व पहचान किया जाएगा।


    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील कि है कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें, जिससे कोरोना वायरस का फैलाव ना हो सके।