युवक को जमकर पीटा; मदद की जगह तमाशा देखते रहे लोग, घटना सीसीटीवी में कैद
सिंगरौली। सीसीटीवी फुजेट वायरल होने के बाद शहर में युवक के पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी। पीटने और पिटने वाले युवक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
मामला सिंगरौली के चितरंगी थाना क्षेत्र के चितरंगी अस्पताल के पास का है। यहां दो युवक आपस में पहले बात करते हैं। थोड़ी ही देर बाद एक युवक दूसरे को धक्का दे देता। धक्के से दूसरा युवक सड़क पर गिर जाता है। इसके बाद पहला युवक सड़क पर गिरे युवक को लाते मारने के बाद चला जाता है।
सड़क पर गिरा बेसुध पड़ा रहता है। कुछ लोग यहां जमा होते हैं, लेकिन दहशत के कारण उसकी मदद कोई नहीं करता। थोड़ी देर बाद युवक को पीटने वाला आरोपी वापस आता है और घायल युवक को देखता हुआ वापस चला जाता है।