टूटी सड़क के चलते अनियंत्रित हो डिवाडर से टकराई पुलिस अधिकारी की गाड़ी, महिला की मौत

टूटी सड़क के चलते अनियंत्रित हो डिवाडर से टकराई पुलिस अधिकारी की गाड़ी, महिला की मौत


रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार देर रात एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ बिलासपुर से लौट रहे थे। हादसा धरसींवा में रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि खराब सड़क निर्माण के चलते गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ है। 


जानकारी के मुताबिक, दुर्ग के रानीतराई थाने के टीअाई सीताराम धुरू रविवार देर रात अपने परिवार के साथ बिलासपुर से स्काॅर्पियो में सवार होकर लौट रहे थे। अभी वे धरसींवा क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर अचानक उनकी गाड़ी एक गड्‌ढे में कूदने से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। 



टीआई सीताराम धुरु सहित उनके परिजन गंगोत्री धुरु, जानकारी धुरु, नरवदिया धुरु, अराधना (7) और जागृति (11) घायल हो गए हैं। हालांकि उपचार के दौरान उतई दुर्ग निवासी नरवदिया धुरु (60) की मौत हो गई। हाल ही में सांकरा से सिमगा में सिक्स लेन का निर्माण किया गया है। बताया जा रहा है कि घटिया निर्माण के कारण उखड़ी सड़क के गड्ढे में उनका वाहन फंस कर डिवाइडर से टकरा गया।