थाने में पत्नी और प्रेमिका के बीच तकरार, पुलिस ने युवक पर दर्ज किया अपहरण और दुष्कर्म का केस
कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक बीते कुछ दिन पूर्व एक युवती को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पहले तो युवती के परिजन ने युवती के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद उक्त युवती, उक्त युवक के साथ थाने पहुंची और उसके साथ रहने की जिद करने लगी। इस दौरान युवक की बीबी भी थाने जा पहुंची और प्रेमिका और पत्नी में तकरार हो गई कई घंटे चले ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार अनिल कुशवाह निवासी राई की पोर कोलारस का प्रेम प्रसंग चौबे मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से चल रहा था। अनिल पहले से ही शादीशुदा होने के साथ एक बेटी का पिता भी है। बीते दिनों आरोपी अनिल अपनी प्रेमिका को लेकर घर से भाग गया। इस मामले की शिकायत प्रेमिका के परिजन ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां मामला पुलिस के पास पहुंचते ही युवती थाने जा पहुंची और बोली कि मैं, अनिल के साथ रहना चाहती हूं। इसी दौरान अनिल की पत्नी भी थाने पहुंच गई और पत्नी और प्रेमिका में तकरार हो गई लेकिन युवती ने अपनी बात पर अड़ी रही दूसरी और आरोपी की पत्नी भी उक्त मामले में कोई समझौता करने तैयार नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।