टीआई ने कोर्ट को बताया-डाॅ. मंत्री के घर से आरी, ड्रम, एसिड मिला था
होशंगाबाद। आानंद नगर में ड्राइवर वीरू पचौरी की हत्या करने वाले डॉ. सुनील मंत्री के मामले की पेशी सोमवार को हुई। इसमें आरोपी सुनील मंत्री की तो जेल से आनलाइन पेशी हो गई लेकिन मामले की जांच शुरू करने वाले और सामान जब्त करने वाले तत्कालीन टीआई टी. सप्रे के बयान हुए हैं।
कोर्ट में टीआई सप्रे ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने आरोपी सुनील मंत्री के घर से हत्या में प्रयुक्त सामान जब्त किया था और इसकी वीडियोग्राफी करवाई थी। जिला न्यायालय के एडीपीओ अरुण पठारिया ने बताया कि वीरू पचौरी हत्याकांड के मामले की जांच चल रही है। तत्कालीन कोतवाली टीआई टी सप्रे को बयान के लिए बुलाया था।
उन्होंने कोर्ट में आकर बयान दिया है कि उन्होंने घटना के बाद आरोपी सुनील मंत्री के यहां से आरी, ड्रम, एसिड, एसिड की शीशी, चाकू सहित अन्य सामान जब्त किया है। जब्त सामान को कोर्ट में पेश किया गया है। एडीपीओ अरुण पठारिया ने बताया कि इस मामले में सुनील मंत्री को केंद्रीय जेल से कोर्ट नहीं लाया गया। उनकी आनलाइन ही पेशी करा दी गई है। टीआई से बयान 5 घंटे से ज्यादा समय तक हुए हैं। टीआई ने हत्या की पूरी कहानी भी कोर्ट को बताई है।