तांबे के लाेटे में डेटाेनेटर रखकर बनाया बम, चाचा को उड़ाने के लिए उनके दरवाजे पर रखा, पर फटा नहीं
सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र के नरवानी गांव से पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक लाेटा बम बरामद किया है। पारिवारिक विवाद के चलते आराेपी ने तांबा के लाेटा में दाे डेटाेनेटर रखकर उसे बम के रूप में तैयार किया और अपने चाचा के दरवाजे पर रख दिया। वह विस्फाेट कर चाचा काे जान से मारने की फिराक में था, गनीमत रही कि बम फट नहीं पाया। पुलिस ने बीडीएस टीम बुलाकर बम बरामद कर लिया है। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
बहेरिया पुलिस के अनुसार नरवानी गांव निवासी तेजसिंह लाेधी का भतीजे राेहन से जमीन काे लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। शुक्रवार सुबह दाेनाें पक्षाें में विवाद हुआ। दाेनाें पक्षाें में मारपीट के बाद मामला शांत हाे गया। इस बीच राेहन ने बम से चाचा काे उड़ाने की साजिश रची। उसने तांबे के लाेटा में दाे डेटाेनेटर रखकर सर्किट तैयार किया।
इसके बाद वह तेजसिंह के घर के बाहर लाेटा बम रखकर चला गया। इसी दाैरान किसी परिजन की लाेटे पर नजर पड़ी ताे शक के आधार पर पुलिस काे खबर दी गई। बहेरिया पुलिस ने माैके पर पहुंचकर मुआयना किया ताे लाेटा में डेटाेनेटर लगे दिखे। इसके बाद बम डिस्पाेजल दस्ते काे बुलाकर बम से डेटाेनेटर अलग कराए गए। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ विस्फाेटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अाराेपी का खनन का काम चलता है। विस्फाेट कर चट्टानें ताेड़ने में उपयाेग किए जाने वाले डेटाेनेटर का इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था। एसपी अमित सांघी ने बताया कि इसमें बैटरी नहीं थी, लेकिन छर्रे डाले गए थे। इसे डिस्पाेज करा दिया है।
मकराेनिया रेडियाे बम की याद ताजा हाे गई
इस मामले ने मकराेनिया के एफएम रेडियाे बम विस्फाेट की घटना ताजा कर दी। बदला लेने के लिए आराेपी ने बम पार्सल करके डाक अधीक्षक के घर भेजा था। विस्फाेट में उनके युवा डाॅक्टर पुत्र की माैत हाे गई थी।