पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा के बैग से निकाला मोबाइल, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
शिवपुरी। पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती का मोबाइल पोहरी के पूर्व विधायक के भाई की दुकान से दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने बैग से उड़ा दिया। इस मामले में अज्ञात चोर की यह करतूत सीसीटीवी केमरे में दर्ज हो गई। जिसके आधार पर कोतवाली में युवती ने शिकायत दर्ज कराई।
मंगलवार दोपहर पीएससी की तैयारी कर रही युवती अबीदा उर्फ मुस्कान (18 वर्ष) पुत्री लखन शर्मा, विवेकानंद कॉलोनी जब दोपहर में पूर्व विधायक पौहरी,प्रहलाद भारती के भाई के प्रतिष्ठान भारती पुस्तक सदन से किताबें खरीदी और किताबें लेने के बाद जब युवती वापस किताबें बैंग में रखीं तो उसे पता चला कि मोबाइल तो नदारद है।
आसपास देखा पर नहीं मिला तो पिता और परिजनों को बुलाया जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें एक युवक लगभग 30 साल का गले में मफलर डाले है वह युवती के पास खड़ा है और बैग से मोबाइल निकालते भी दिख रहा है। युवती ने चोरी गए मोबाइल की कीमत 16 हजार रुपए बताई है। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।