जंगल से भटककर गांव में घुसा तेंदुआ; ग्रामीणों ने खदेड़ा तो फेंसिंग में फंसा पैर, दो दिन चले रेस्क्यू के बाद पकड़ा

जंगल से भटककर गांव में घुसा तेंदुआ; ग्रामीणों ने खदेड़ा तो फेंसिंग में फंसा पैर, दो दिन चले रेस्क्यू के बाद पकड़ा


नरसिंहपुर। जिले की गाडरवारा क्षेत्र के ग्राम मऊ में एक तेंदुआ जंगल से भटककर गांव में घुस गया। तेंदुए के घुसने पर गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर तेंदुए को खदेड़ने की कोशिश की, इस दौरान भागते हुए तेंदुआ एक जगह फेंसिंग में फंस गया। गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पेंच नेशनल पार्क की टीम को बुलाया। दो दिन तक चले रेस्क्यू के बाद शनिवार को तेंदुए को पकड़ लिया है। तेंदुए को वन विहार नेशनल पार्क भोपाल लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम ने दो दिन तक चले रेस्क्यू और मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है, तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तेंदुआ गांव में दो दिन पहले घुस आया था, जिसे ग्रामीणों ने अपने तरीके से भगाने का प्रयास किया लेकिन तेंदुआ गांव के बाहर खेत में लगाई गई फेंसिंग में फंस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, जिसके बाद सिवनी से पेंच नेशनल पार्क की वन्य प्राणी रेस्क्यू टीम बुलाई गई। टीम ने दो दिन की तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की, आखिरकार शनिवार को सुबह तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ा जा सका। तेंदुए को पकड़ कर वन विभाग की टीम ने उसका इलाज किया और उसे वन विहार भोपाल लाया गया है।


5-6 वर्ष उम्र है तेंदुए की
शनिवार सुबह 6 बजे वाइल्ड लाइफ के डॉ. अखिलेश मिश्रा की 6 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद तेंदुआ को पकड़ा। उसे वाहन में रखकर इलाज किया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ नर है, जिसकी उम्र 5 से 6 वर्ष की है। अब तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है। वह तार में पैर फंसने से निकल नहीं पा रहा था। भोपाल वन विहार में तेंदुए को एक सप्ताह रखा जाएगा और फिर वन विहार प्रबंधन से बात करके तेंदुए की स्थानीय वनक्षेत्र में वापसी होगी।