हत्यारे बेटे ने दीवान में 5 दिन तक छिपाकर रखा था मां का शव, बदबू आने पर फेंकने गया और फुटेज से पकड़ाया

हत्यारे बेटे ने दीवान में 5 दिन तक छिपाकर रखा था मां का शव, बदबू आने पर फेंकने गया और फुटेज से पकड़ाया


खंडवा। रामनगर के साईं नगर में शुक्रवार सुबह बोरे में बंधी महिला की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जिस महिला की हत्या हुई, उसका बेटा ही आरोपी निकला। उसके लिए माता-पिता बोझ बन गए थे, इसलिए दोनों को रास्ते से हटाना चाहता था। पिता को इसकी भनक लग गई तो वह 10 दिन पहले घर छोड़कर चला गया। हत्या करने से पहले आरोपी ने क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड देखे। अंतत: उसने मां की हत्या की स्क्रिप्ट तैयार कर डाली। मां के सिर पर मोगरी से इतने वार किए कि खोपड़ी का चूरा हो गया। शव को घर में ही दीवान में 5 दिन तक छिपाकर रखा। बदबू आने पर फेंकने गया और सीसीटीवी से पकड़ा गया।


पुलिस ने बताया विमलाबाई पति मधुकर पाटील (50) निवासी ग्राम बोदरली जिला बुरहानपुर की हत्या के मामले में उसके बेटे संतोष मधुकर पाटील (33) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 15 दिन पहले ही कह दिया था कि माता-पिता दोनों को मार दूंगा। हत्या के बाद लाश को किस तरह ठिकाने लगाना और पुलिस भी न पकड़ पाए, इसके लिए एक महीने तक क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड देखे।


आरोपी के पिता मधुकर को भनक लग गई थी कि उसका बेटा दोनों को जान से मार सकता है। इसलिए उसने दस दिन पहले ही घर छोड़ दिया। मधुकर ने पत्नी को भी नहीं बताया और बुरहानपुर के शाहपुर में चौकीदारी करने लगा। आरोपी ने अपनी पत्नी को मायके में छोड़ दिया। घर में अकेली बची मां ने आरोपी से कहा कि तू कहीं काम-धंधा करने क्यों नहीं जाता। बोझ बना हुआ है। आरोपी ने उल्टे मां से ही कहा कि तू और पिता कमाने जाओ। मुझ पर बोझ बने हुए हो।


आरोपी ने 16 फरवरी रविवार को करीब 11 से 11.30 बजे के मां के सिर पर मोगरी से हत्या कर दी। मौत के बाद मां की लाश को बोरे में बंद कर दिया। मुंह वाले भाग को पॉलीथीन से लपेटकर लाश को दीवान (बिस्तर पेटी) में छिपा दिया। शनिवार सुबह कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान खून से सने कपड़े, मोगरी व अन्य साक्ष्य एकत्र करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।


पिता का दर्द : भगवान ऐसी औलाद किसी को न देना
पत्नी का शव लेने जिला अस्पताल पहुंचे मधुकर पाटील ने कहा संतोष मुझे भी जान से मारना चाहता था। मां-पिता बूढ़े हो गए इसके बावजूद वह हम दोनों को काम करने को कहता था। उसने 15 दिन पहले ही कह दिया था कि दोनों को मार दूंगा। संतोष के इरादों को मैं जान गया था। इसलिए घर से निकल गया। शाहपुर में चौकीदारी कर रहा हूं। भगवान ने एक बेटा दिया था, वह भी कलयुगी निकला। भगवान ऐसी औलाद किसी को न देना। इतना कहते हुए मधुकर पॉलीथिन में बंधी हुई पत्नी की लाश से लिपटकर खूब रोया।


कोशिश करेंगे 1 माह में हो सजा
एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि आरोपी को छह घंटे बाद हिरासत में ले लिया था। उसने मां की हत्या करना कुबूल किया है। जिस मोगरी से सिर पर वार किए, उसे जब्त किया है। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट, खून के अवशेष व आरोपी को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत एकत्र हो गए हैं। मामले को जघन्य व सनसनीखेज अपराध की श्रेणी में रखा गया है।