हत्या के फरार आरोपी ने गैंग समेत युवक को पीटा; युवक ने कहा- मर जाऊंगा, आरोपी बोला- मैं मार देता हूं

हत्या के फरार आरोपी ने गैंग समेत युवक को पीटा; युवक ने कहा- मर जाऊंगा, आरोपी बोला- मैं मार देता हूं


छतरपुर। एक महीने से फरार चल रहा हत्या का आरोपी और उसकी गैंग का एक युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। युवक पिटाई के वक्त आरोपी से कह रहा है कि रहम कर दो मर जाऊंगा, इस पर हत्या का आरोपी कह रहा है- तुझे मरना है... हम मार देते हैं।


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि कोई मामला दर्ज नहीं किया है। मारपीट करने वाला करणी सेना के जिलाध्यक्ष शुभप्रताप सिंह बताया जा रहा है। शुभप्रताप पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में एक महीने से फरार चल रहा है। वीडियो में वह अपने साथियों के साथ अर्जुन बजाज नामक युवक की जंगल पिटाई करता नजर आ रहा है।


शुभप्रताप अर्जुन से किसी महिला के साथ किए गए अभ्रद व्यवहार के बारे में पूछ रहा है। युवक कहता है कि वो मर जाएगा। इस पर शुभ्रप्रताप गाली-गलौज करते हुए कह रहा है तुझे मरना है हम मार देते हैं।