हाईटेंशन लाइन से भूसे से भरी ट्रॉली में लगी आग, किसान ने कूदकर बचाई अपनी जान

हाईटेंशन लाइन से भूसे से भरी ट्रॉली में लगी आग, किसान ने कूदकर बचाई अपनी जान


पोहरी। लोधरी से बैराड़ जा रहे भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर आग लग जाने की वीडियो सोशल साइट्स पर बुधवार को वायरल हुआ। जानकारी लेने पर पता चला कि यह ट्रैक्टर अमर सिंह निवासी लोघरी का है और ट्रैक्टर को चालक उत्तम यादव चला रहा था। जैसे ही ट्राली में आग लगी चालक और उसके साथी ने कूदकर अपनी जान बचाई।


अमर सिंह की माने तो हाईटेंशलाइन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। जिसमें बाजरा का भूसा (करब) जलकर खाक हुआ और ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग करने का चालक ने प्रयास किया लेकिन तेजी से आग पकड लेने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया जहां गड्डे में पानी भरा था। तभी वहां ग्रामीण आ गए और कट्टियों में पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। मामले की पुलिस रिपोर्ट नहीं हुई है।