बस की टक्कर लगने से दुपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत

बस की टक्कर लगने से दुपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत


बैतूल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी चौक पर एक निजी बस की टक्कर लगाने से दुपहिया वाहन से ब्रह्मकुमारी आश्रम जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है।


नगर निरीक्षक शिवनारायण मुकाती ने आज बताया कि शहर के विकास नगर का निवासी भविष्य खंडेलवाल (58) कल अपने साथी काशीनाथ साहू के साथ दुपहिया वाहन से सदर बाजार स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम जा रहे थे। इसी दौरान बैतूल से इंदौर जा रही एक निजी बस ने दुपहिया वाहन में टक्कर मार दी। इस घटना में भविष्य की मौके पर मौत हो गई जबकि काशीनाथ को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस ने कन्नौज के निवासी बस चालक शेख इजराइल हुसैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है।