आरोपी, उसके तीन भाइयों, पिता व 1 अन्य ने किया गैंगरेप
आमला। बड़ाखारी गांव की एक आदिवासी युवती ने राजगढ़ के एक ही परिवार के पिता और उनके चार पुत्रों सहित एक रिश्तेदार पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाया है। मामले में शिकायती आवेदन युवती ने बैतूल एसपी को दिया। एसपी ने इससे गंभीरता से लेते हुए बोरदेही पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
युवती बोली- बेहोशी की हालत में ले गए थे
बड़ाखारी गांव की 23 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया है कि वह गांव के लोगों के साथ मजदूरी करने भोपाल गई थी। पिछले साल शिवरात्रि के दौरान भोपाल से आमला में बैंक में खाता खुलवाने के काम से आई थी। इस दौरान घासीराम नामक के युवक का कॉल उसने रिसीव किया था और कुछ काम है, कहकर मिलने की इच्छा जताई थी।
जब युवती उससे मिली तो बातचीत करते हुए युवक ने उसे बस में बैठाया। कुछ सुंघाकर बेहोश किया और अपने साथ बैतूल ले गया। वहां पर अर्जुन नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर दोनों युवक उसे अपने साथ नरसिंहगढ़ और फिर वहां से राजगढ़ जिले के झरखेड़ा गांव ले गए। यहां उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। जहां से वह हफ्ते भर पहले किसी तरह आरोपियों के चुंगल से निकलकर वापस अपने गांव आई। युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि घासीराम ने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ लगातार ज्यादती की। आरोपी का पिता, तीन भाइयों के अलावा एक अन्य व्यक्ति के व्यक्ति ने बारी-बारी से बंधक बनाकर ज्यादती की। पुलिस आवेदन के आधार पर जांच करेगी।
कोरे कागजों पर कराए हस्ताक्षर
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उससे कोरे कागजों पर दस्तखत लेकर फर्जी ढंग से विवाह का प्रमाण पत्र भी बनाया। कई बार गांव के लोगों ने आरोपियों को समझाइश दी, तो आरोपियों ने विवाह के कागज दिखाकर बचाव किया।